Theme:

आवश्यक निर्देश



1-स्नातक(बी ए) प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरे।

2-सम्बंधित फॉर्म में समस्त वांछित सूचनाओं को सावधानी पूर्वक भरे एवं फॉर्म (सेव) करे , एक बार फॉर्म (सेव) होने के उपरांत कोई भी संसोधन / परिवर्तन संभव नहीं होगा,यदि (सेव) के उपरांत कोई त्रुटि होती है तो पुनः दूसरा फॉर्म भरे।

3-सही एवं पूर्ण फॉर्म भरने के उपरांत शुल्क जमा करने हेतु चालान एवं आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कराये।

4-अगर आप फीस Two Install में जमा करते है तो First Installment BA(PART ONE) के लिए 1500 RS., BA(PART TWO) के लिए 1500 RS. और BA(PART THREE) के लिए 1500 जमा करना होगा।

5- जैसा विकल्प चुनते है,वैसा ही चालान जनरेट होगा। चालान पर अंकित शुल्क बैंक ऑफ़ बड़ोदा की निकटतम शाखा में जमा करे।

6-निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरांत,शुल्क जमा चालान आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का अंकपत्र /प्रमाणपत्र की छाया प्रति तथा स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाणपत्र की मूल प्रति एवं दो फोटो संलग्न कर महाविद्यालय में जमा करे। BA द्वितीय वर्ष के अभ्यर्थियों को केवल BA प्रथम वर्ष का अंकपत्र संलग्न करना होगा। BA तृतीय वर्ष के अभ्यर्थियों को केवल BA द्वितीय वर्ष का अंकपत्र संलग्न करना होगा

7-आवेदन पत्र जमा करने के सात दिन बाद महाविद्यालय द्वारा परिचय पत्र निर्गत किया जायेगा।

नोट:किसी प्रकार समस्या हेतु महाविद्यालय कार्यालय/प्राचार्य से संपर्क करे। अथवा मोबाइल नंबर 9648518771 पर संपर्क करे।